आज तक टीवी पर दंगल कार्यक्रम में CAA पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (पंजीकृत)टीम को अपनी बात रखने का सौभाग्य मिला, फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने बताया कि यह कानून नागरिकता देने का काम करता है ,लेने का नहीं आप तरीके से आए आवेदन करके आए ,कौन नागरिकता देने के लिए मना कर रहा है, छत के रास्ते से ना आए दरवाजे के रास्ते से आए तो नागरिकता मिलेगी, दूसरी चीज है, जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वह यह बोलते हैं, कि हम अपने राज्यों में CAA लागू नहीं करेंगे तो वो सुन लें कान खोल के जब अंग्रेजों ने भारत छोड़ा था। तो उनका भी विचार नहीं था, भारत छोड़ने का जो इन लोगों का विचार होगा CAA को लागू करने का ,यह लोकतंत्र है जनता स्वयं लागू करा लेगी, अगर केंद्र के कानून को स्टेट गवर्नमेंट नहीं मानेगी, तो स्टेट के कानून को पंचायती राज क्यों मानेंगे, पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी ,पूरे ढांचे पर चोट पड़ेगी। #सावित्री_चौधरी